शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर, डीएलएड में मिली एक और बड़ी राहत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर, डीएलएड में मिली एक और बड़ी राहत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएलएड में रजिस्ट्रेशन के लिए राहत देते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्था (एनआईओएस) अंतिम मौका दिया है। डीएलएड की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 थी। इस अवधि में जिन शिक्षकों की फीस जमा नहीं हो पाई है, वो पांच जनवरी तक जमा करा सकते हैं। साथ ही


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएलएड में रजिस्ट्रेशन के लिए राहत देते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्था (एनआईओएस) अंतिम मौका दिया है।

डीएलएड की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 थी। इस अवधि में जिन शिक्षकों की फीस जमा नहीं हो पाई है, वो पांच जनवरी तक जमा करा सकते हैं। साथ ही जिन शिक्षकों को फीस जमा होने के बाद भी प्रिंसीपल के स्तर से सत्यापन नहीं हुआ है, उन्हें 15 जनवरी तक का वक्त और दे दिया गया है। इसके बाद किसी की न तो फीस ही जमा की जाएगी और न ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।

गौरतलब है कि मालूम हो कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए मानक तय किए हैँ। इसके अनुसार वर्ष 2001 से के बाद बेसिक स्तर पर नियुक्त हर शिक्षक को सभी शैक्षिक योग्यताएं पूरी करनी अनिवार्य हैं। 31 मार्च 2019 से पहले पहले बिना बीएड वाले शिक्षकों को डीएलएड और बीएड पास शिक्षकों को छह माह का ब्रिज कोर्स करना है। अन्यथा उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी।

Representative Image

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे