यशपाल आर्य छोड़ेंगे कांग्रेस, राज्यसभा टिकट ना मिलने से हैं नाराज !

  1. Home
  2. Country

यशपाल आर्य छोड़ेंगे कांग्रेस, राज्यसभा टिकट ना मिलने से हैं नाराज !

उत्तराखंड में कांग्रेस एक बार फिर से मुश्किल में है। अब की बार कांग्रेस की मुश्किल फिर से उसके अपने ही बने हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस से प्रदीप टम्टा की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य नाराज़ चल रहे हैं। खबर है कि


उत्तराखंड में कांग्रेस एक बार फिर से मुश्किल में है। अब की बार कांग्रेस की मुश्किल फिर से उसके अपने ही बने हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस से प्रदीप टम्टा की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य नाराज़ चल रहे हैं। खबर है कि यशपाल आर्य ने प्रदीप टम्टा को राज्यसभा का टिकट मिलने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे दी है। जिसके बाद आनन–फानन में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यशपाल आर्य को लेने के लिए गृह मंत्री प्रीतम सिंह को चौपर से हल्द्वानी भेजा और प्रीतम सिंह अपने साथ चौपर में यशपाल आर्य को लेकर देहरादून पहुंचे।

टम्टा टिकट लौटाने को तैयार | फिलहाल यशपाल आर्य को मनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि प्रदीप टम्टा ने कहा है कि अगर उनकी उम्मीदवारी से किसी को ऐतराज है तो पार्टी उनके नाम पर पुर्नविचार कर सकती है, इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

आर्य को दिया था भरोसा | अदंर की ख़बर तो ये है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में राजनीतिक संकट के दौरान यशपाल आर्य को भरोसा दिया था कि वे संकट की स्थिति में उनका साथ दें तो वे उनको राज्यसभा का टिकट दिलाएंगे। दरअसल यशपाल आर्य खुद राज्यसभा जाना चाहते हैं और अपनी सीट से अपने बेटे संजीव आर्य को विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहते थे। लेकिन जब यशपाल आर्य की जगह प्रदीप टम्टा को राज्यसभा का टिकट देने की घोषणा कांग्रेस ने की तो यशपाल आर्य बिफर गए। यही यशपाल आर्य की नाराजगी की असल वजह है।

अब क्या होगा ? | बहरहाल कांग्रेस ने यशपाल आर्य को मनाकर कोप भवन से बाहर लाने की पूरी कोशिश शुरु कर दी है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या कांग्रेस यशपाल आर्य को मनाने में कामय़ाब हो पाती है या फिर प्रदीप टम्टा की जगह यशपाल आर्य को राजयसभा का टिकट देगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे