जया, ममता और BJP ने रचा इतिहास, कांग्रेस की करारी हार

  1. Home
  2. Country

जया, ममता और BJP ने रचा इतिहास, कांग्रेस की करारी हार

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका लेकर आए हैं तो बीजेपी, जयललिता और ममता बनर्जी के साथ ही लेफ्ट के लिए बड़ी जीत लेकर आए हैं। एआईएडीएमके चीफ जयललिता और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने जहां तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर इतिहास बनाया


5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका लेकर आए हैं तो बीजेपी, जयललिता और ममता बनर्जी के साथ ही लेफ्ट के लिए बड़ी जीत लेकर आए हैं। एआईएडीएमके चीफ जयललिता और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने जहां तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर इतिहास बनाया है तो बीजेपी ने पहली बार पूर्वोत्तर में अपनी सरकार बनाने जा रही है। साथ ही बीजेपी ने पहली बार केरल में अपना खातचा खोला है। सबसे बुरी हालत कांग्रेस की है जो केरल और असम में अपनी सरकार नहीं बचा पाई। केरल में लेफ्ट ने बाजी मारी है तो असम को भाजपा ने कांग्रेस से छीन लिया है।

चुनाव नतीजे देखने के लिए क्लिक यहां क्लिक करें – http://eciresults.nic.in/

PM ने दी बधाई | पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर चुनाव में शानदार जीत ममता दीदी और जयललिता को जीत की बधाई दी। ममता बनर्जी 27 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। वह लगातार दूसरी बार सीएम बनेंगी।

परिवारवाद की राजनीति को नकार | जयललिता ने कहा कि राज्य की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को नकार दिया। जया ने कहा कि डीएमके के झूठे प्रचार की पोल भी खुल गई।

अकेले लड़कर सबको हराया | ममता बनर्जी ने कहा कि यह जनता की जीत है। उन पर जो आरोप लगे उन्हें जनता ने खारिज कर दिया। ममता ने कहा, ‘मैंने अकेले लड़कर सबको हराया है। विरोधियों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की।’ उन्होंने बताया कि 27 मई को वह शपथ लेंगी और 29 को विधानसभा सेशन बुलाया जाएगा।

केरल में भाजपा का खाता खुला | भाजपा के उम्मीदवार ओ राजगोपाल ने केरल के नेमोम विधानसभा सीट पर माकपा के वी शिवनकुट्टी को आठ हजार 600 से अधिक मतों से पराजित कर राज्य में पार्टी का खाता खोला है। राजगोपाल को 67 हजार 813 और शिवनकुट्टी को 59 हजार 142 मत प्राप्त हुये, जबकि संयुक्त वाम मोर्चा उम्मीदवार वी सुरेन्द्रन पिल्लई को केवल तेरह हजार 860 मत मिले।

हम और अधिक मेहनत करेंगे | विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी लोगों का विश्वास जीतने के लिए अधिक मेहनत करेंगे। गांधी ने असम और केरल में सत्ता से बेदखल होने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘हम तब तक मेहनत करते रहेंगे जब तक लोगों के विश्वास को जीतने में कामयाब नहीं हो जाते।’’ उन्होंने कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और जीते हुई पार्टियों को शुभकामनाएं देते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे