पुलवामा का बदला | वो 21 मिनट जिनमें वायुसेना ने बरसाई 300 आतंकियों पर मौत, जानिए Air Strike के बारे में सब कुछ

  1. Home
  2. Country

पुलवामा का बदला | वो 21 मिनट जिनमें वायुसेना ने बरसाई 300 आतंकियों पर मौत, जानिए Air Strike के बारे में सब कुछ

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद 12 मिराज विमाने से वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वायुसेना अपने 12 मिराज विमानों को लेकर एलओेसी पार POK में गई और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया। वायुसेना ने 1000 किलो बरसाए हैं। भारतीय सेना की इस कार्रवाई


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद 12 मिराज विमाने से वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वायुसेना अपने 12 मिराज विमानों को लेकर एलओेसी पार POK  में गई और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया।

वायुसेना ने 1000 किलो बरसाए हैं। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था। किसी को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस पूरी कार्रवाई की कमांड भारतीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अपने हाथ में ले रखी थी।

भारत ने इस कार्रवाई में अपने लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया है। 21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं। इस कारवाई में कुल 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में ठिकाने तबाह किए हैं। इसके साथ ही जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है।

भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में पहले स्ट्राईक की फिर इसके बाद मुजफ्फराबाद में सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक स्ट्राइक की गई।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे