पैरा ओलिंपिक : ऊंची कूद में मरियप्पन ने जीता सोना, भाटी को कांस्य

  1. Home
  2. Sports

पैरा ओलिंपिक : ऊंची कूद में मरियप्पन ने जीता सोना, भाटी को कांस्य

रियो में चल रहे पैरा ओलिंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए हाई जंप इवेंट में गोल्ड और ब्रॉन्ज दो पदकों पर कब्ज़ा जमाया है। ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया है तो वहीं, वरुण सिंह भाटी ने 1.86 मीटर कूद कर इसी इवेंट में


रियो में चल रहे पैरा ओलिंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए हाई जंप इवेंट में गोल्ड और ब्रॉन्ज दो पदकों पर कब्ज़ा जमाया है।

ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया है तो वहीं, वरुण सिंह भाटी ने 1.86 मीटर कूद कर इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

मरियप्‍पन थांगावेलू ने 1.89 मी. की जंप लगाते हुए सोना जीता, जबकि भाटी ने 1.86 मी. की जंप लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं इस इवेंट का रजत पदक अमेरिका के सैम ग्रेवी को मिला।

थांगावेलू और भाटी की इस सफलता के बाद अभी तक के सभी पैरा ओलिंपिक खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है जिसमें 3 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य शामिल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे