उत्तराखंड के छोरे ऋषभ पंत की लंबी छलांग, धोनी को भी छोड़ा पीछे

  1. Home
  2. Sports

उत्तराखंड के छोरे ऋषभ पंत की लंबी छलांग, धोनी को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले भारती क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में 21 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। भारतीय विकेटकीपर ने इसकी बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में 17वां स्थान हासिल कर लिया है। यह उनकी बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग भी है। वहीं भारतीय


उत्तराखंड के छोरे ऋषभ पंत की लंबी छलांग, धोनी को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले भारती क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में 21 स्थान की लंबी छलांग लगाई है।

भारतीय विकेटकीपर ने इसकी बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में 17वां स्थान हासिल कर लिया है। यह उनकी बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग भी है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली 922 अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं।

21 साल के ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में 159 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्हें इसी के दम पर टेस्ट बल्लेबाजों में 17वां स्थान हासिल हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर की बराबरी कर ली है। यह किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा हासिल की गई सर्वोच्च रैंकिंग भी है। साल 1973 में फारुख इंजीनियर ने यह रैंकिंग हासिल की थी। आपको बता दें कि एमएस धोनी अपने करियर में 19वीं रैंकिंग से आगे नहीं बढ़ सके थे।

उत्तराखंड के छोरे ऋषभ पंत की लंबी छलांग, धोनी को भी छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 521 रन बनाने वाले पुजारा ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सात स्थान ऊपर उठते हुए करियर की सबसे बेहतर रैंकिंग 45वां स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने सिडनी में खेले गए मैच में 99 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा, इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने 16वां स्थान और मोहम्मद शमी ने एक स्थान ऊपर उठते हुए 22वां स्थान हासिल किया है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे