बदल गया नाम, रिस्पना पुल नहीं अब स्वामी दयानंद सेतु कहिए

  1. Home
  2. Dehradun

बदल गया नाम, रिस्पना पुल नहीं अब स्वामी दयानंद सेतु कहिए

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सोमवार को सचिवालय में आर्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी का प्रथम बिगुल बजाने वाले महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती ने कहा था वेद भारत के लिए और भारत वेदों के लिए और भारत


 देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सोमवार को सचिवालय में आर्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी का प्रथम बिगुल बजाने वाले महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती ने कहा था वेद भारत के लिए और भारत वेदों के लिए और भारत भारतीयों के लिए।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि विधान सभा के समीप ऋषिपर्णा नदी (रिस्पना) पर बने पुल का नाम बदलकर स्वामी दयानंद सेतु रखा जाएगा। इस अवसर पर विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, पुष्कर सिंह धामी एवं स्वामी आर्यवेश सहित प्रदेशभर से आए आर्य समाज के लोग उपस्थित थे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे