रोड सेफ्टी के लिए गति फाउंडेशन ने शुरु किया डिजिटल कैम्पेन

  1. Home
  2. Dehradun

रोड सेफ्टी के लिए गति फाउंडेशन ने शुरु किया डिजिटल कैम्पेन

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देशभर में 11 से 17 जनवरी तक रोड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है। देहरादून से संचालित थिंक टैंक गति फाउंडेशन ने इस सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जगारूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है। गति फाउंडेशन की ओर से देहरादून में पहली बार रोड


रोड सेफ्टी के लिए गति फाउंडेशन ने शुरु किया डिजिटल कैम्पेन

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देशभर में 11 से 17 जनवरी तक रोड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है। देहरादून से संचालित थिंक टैंक गति फाउंडेशन ने इस सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जगारूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है। गति फाउंडेशन की ओर से देहरादून में पहली बार रोड सेफ्टी के लिए डिजिटल कैम्पेन चलाई जा रही है। इस कैम्पेन की शुरुआत उत्तराखण्ड के एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार के एक डिजिटल संदेश के साथ की गई है।

एडीजी ने अपने संदेश में कहा कि देश और उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं से लाखों लोगों की असमय मौत हो रही है। उन्होंने ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने को सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बताया और कहा कि इन तीन कारणों से रोड एक्सीडेंट देश में सबसे बड़े किलर साबित हो रहे हैं। उन्होंने गति फाउंडेशन की इस कैम्पेन को समाज के हित में बताया।

फाउंडेशन के अनूप नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड के करीब डेढ़ लाख लोग विभिन्न डिजिटल माध्यमों पर गति फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए हैं। इस कैम्पेन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश इन लोगों तक पहुंचाया जाएगा। कैम्पेन के दौरान यूथ पर मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा। इस कैम्पेन की सबसे बड़ी खूबी ये होगी कि इसमें वीडियो, ग्राफिक्स, पोस्टर्स और न्यूज लेटर्स के जरिये लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस कैम्पेन को रोड सेफ्टी 360 डिग्री कैम्पेन नाम दिया गया है।

रोड सेफ्टी के लिए गति फाउंडेशन ने शुरु किया डिजिटल कैम्पेन

फाउंडेशन का कहना है देशभर में हर साल 5 लाख से ज्यादा लोग रोड एक्सीडेंट मे घायल होते हैं। इनमें करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है और इससे तीन गुना ज्यादा लोग घायल होते हैं। उत्तराखंड में भी हर साल लगभग एक हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं और करीब 3 से 4 हजार घायल होते हैं।

गति फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर दो हैशटैग भी शुरू किये हैं। इनका नाम है  # डूड जरा बचके और # हाॅर्न ओके प्लीज। इन दोनों हैशटैग पर सड़क सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिक्रियाएं देने का अनुरोध किया गया है।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे