उत्तराखंड | अधिकारियों ने रोडवेज को ऐसे लगाया चूना, अब पकड़ में आया मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | अधिकारियों ने रोडवेज को ऐसे लगाया चूना, अब पकड़ में आया मामला

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) जेएनएनयूआरएम काठगोदाम डिपो के चालक-परिचालकों को अधिकारियों ने नियम विरुद्ध अधिक भुगतान कर दिया, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरु हो गई है। आपको बता दें कि जेएनएनयूआरएम की बसें निर्धारित परिधि (75 किमी के दायरे) में चलती हैं। इनका रूट भी तय है। परिवहन निगम जेएनएनयूआरएम की बसों के चालक-परिचालकों


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) जेएनएनयूआरएम काठगोदाम डिपो के चालक-परिचालकों को अधिकारियों ने नियम विरुद्ध अधिक भुगतान कर दिया, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरु हो गई है।

आपको बता दें कि जेएनएनयूआरएम की बसें निर्धारित परिधि (75 किमी के दायरे) में चलती हैं। इनका रूट भी तय है। परिवहन निगम जेएनएनयूआरएम की बसों के चालक-परिचालकों को प्रति किमी 2.22 रुपये, 1.89 रुपये के हिसाब से एक निश्चित राशि का भुगतान करता है।

जेएनएनयूआरएम काठगोदाम के अधिकारियों ने अपने डिपो की आय बढ़ाने के लिए इन बसों को निर्धारित रूट की जगह हरिद्वार, देहरादून जैसे लंबे रूटों में भेजा।

उत्तराखंड | अधिकारियों ने रोडवेज को ऐसे लगाया चूना, अब पकड़ में आया मामला

इसके बदले चालक-परिचालकों को प्रति किमी 2.18 रुपये, 1.86 रुपये के हिसाब से पेमेंट किया जाना था। लेकिन अधिकारियों ने चालक-परिचालकों को प्रति किमी 2.22 रुपय, 1.89 रुपये के हिसाब से ही भुगतान कर दिया। इससे निगम को लाखों रुपये की आर्थिक हानि हुई। मामला सामने आने पर इस मामले में जांच शुरू हो गई है, फिलहाल इसमें 72 हजार रुपये की गड़बड़ी पकड़ में आई है और 6 कर्मचारियों-अधिकारियों को जांच के लिए बुलाया गया है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे