रोडवेज में 367 संविदा परिचालकों की नियुक्ति पर रोक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

रोडवेज में 367 संविदा परिचालकों की नियुक्ति पर रोक

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा रोक लगाने के बाद रोडवेज ने 367 संविदा परिचालकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। 12 अप्रैल को प्रदेश के तीनों रोडवेज मंडल देहरादून, नैनीताल व टनकपुर में इन परिचालकों को नियुक्तियां होनी थी, लेकिन प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत ने शनिवार को इनकी नियुक्ति पर तत्काल रोक


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा रोक लगाने के बाद रोडवेज ने 367 संविदा परिचालकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। 12 अप्रैल को प्रदेश के तीनों रोडवेज मंडल देहरादून, नैनीताल व टनकपुर में इन परिचालकों को नियुक्तियां होनी थी, लेकिन प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत ने शनिवार को इनकी नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दे दिए।

परिवहन निगम ने शासन की अनुमति के बाद पिछले साल अक्टूबर में संविदा पर 424 परिचालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। नवंबर में इनकी लिखित परीक्षा ली गई व फरवरी में रिजल्ट के बाद साक्षात्कार लिया गया। मेरिट के आधार पर इनमें 367 आवेदक ही परिचालक के लिए उत्तीर्ण हो पाए। 12 अप्रैल को महाप्रबंधक (प्रशासन व कार्मिक निधि यादव ने) देहरादून मंडल में 175, नैनीताल में 162 और टनकपुर में 30 संविदा परिचालकों का आवंटन आदेश जारी किया था।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार की ओर से 27 अप्रैल को जारी आदेश में चेतावनी दी गई है कि यदि किसी अधिकारी ने संविदा पर किसी कार्मिक को नियुक्ति दी तो उससे संबंधित रिकवरी अधिकारी के वेतन और पेंशन से की जाएगी। (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे