रुड़की नगर निगम चुनाव नतीजे- मेयर पद पर कांग्रेस आगे, तीसरे नंबर पर बीजेपी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

रुड़की नगर निगम चुनाव नतीजे- मेयर पद पर कांग्रेस आगे, तीसरे नंबर पर बीजेपी

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की नगर निगम चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे से बीएसएम कॉलेज में मतगणना की जा रही है। नीचे जानिए नतीजे- मेयर पद पर शुरुआत से आघे चल रहे निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल (बीजेपी के बागी) अब पिछड़ गए हैं और कांग्रेस के रिशु राणा ने बढ़त बना ली है जबकि बीजेपी के


रुड़की नगर निगम चुनाव नतीजे- मेयर पद पर कांग्रेस आगे, तीसरे नंबर पर बीजेपी

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की नगर निगम चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे से बीएसएम कॉलेज में मतगणना की जा रही है। नीचे जानिए नतीजे-

मेयर पद पर शुरुआत से आघे चल रहे निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल (बीजेपी के बागी) अब पिछड़ गए हैं और कांग्रेस के रिशु राणा ने बढ़त बना ली है जबकि बीजेपी के उम्मीदवार मयंक गुप्ता तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के रिशु राणा को अब तक 10, 371 वोट मिले हैं तो निर्दलीय गौरव गोयल (बीजेपी के बागी) को अब तक 9, 712 मत मिले हैं जबकि बीजेपी के मयंक गुप्ता को 7, 288 वोट मिले हैं। मतगणना का काम अभी जारी है।

पार्षद पद के अब तक के घोषित नतीजे- 

  • वार्ड 1 से बसपा की अंजू  विजयी
  • वार्ड 2 से बीजेपी की राजेश्वरी वीजयी
  • वार्ड 3 से निर्दलीय देवकी जोशी विजयी
  • वार्ड 4 – अभी घोषित नहीं
  • वार्ड 5 से बीजेपी की दया शर्मा विजयी
  • वार्ड 6 से बीजेपी की राखी शर्मा विजयी
  • वार्ड 7 से निर्दलीय बेबी खन्ना वीजयी
  • वार्ड 8 से निर्दलीय वीरेंद्र गुप्ता विजयी
  • वार्ड 9 से बीजेपी के मयंक पाल विजयी
  • वार्ड 10 से निर्दलीय प्रमोद पाल विजयी
  • वार्ड 11 से बीजेपी के विवेक चौधरी विजयी
  • वार्ड 12 से निर्दलीय सचिन चौधरी विजयी

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रुड़की नगर निगम के चुनाव में 64.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने  मताधिकार का प्रयोग किया था। मेयर पद के लिए 10 और पार्षदों के 212 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे