बाइक चालक के माथे पर घोंपी चाबी, देर रात रुद्रपुर में बड़ा बवाल, CPU दरोगा समेत 3 निलंबित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

बाइक चालक के माथे पर घोंपी चाबी, देर रात रुद्रपुर में बड़ा बवाल, CPU दरोगा समेत 3 निलंबित

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऊधम सिह नगर के रुद्रपुर में बाइक चैकिंग के दौरान बाईक सवार युवक और सीपीयू कर्मियों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने आरोप लगयाा कि सीपीयू जवान ने उसके माथे में बाइक की चाबी घोंप दी। मामला शहर के इंदिरा चौक का है, जब सीपीयू कर्मी


बाइक चालक के माथे पर घोंपी चाबी, देर रात रुद्रपुर में बड़ा बवाल, CPU दरोगा समेत 3 निलंबित

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऊधम सिह नगर के रुद्रपुर में बाइक चैकिंग के दौरान बाईक सवार युवक और सीपीयू कर्मियों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने आरोप लगयाा कि सीपीयू जवान ने उसके माथे में बाइक की चाबी घोंप दी।

 

मामला शहर के इंदिरा चौक का है, जब सीपीयू कर्मी वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे रंपुरा वार्ड नंबर 23 निवासी दीपक अपने दोस्त प्रेमपाल के साथ इंदिरा चौक से बाइक में पेट्रोल भराने के बाद घर लौट रहा था।

 

इंदिरा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे सीपीयू कर्मियों ने रोक कर गाड़ी के कागज मांगने पर बहस हो गई। इस दौरान  सीपीयू कर्मी ने बाइक की चाबी निकाल ली।

 

बाइक चालक के माथे पर घोंपी चाबी, देर रात रुद्रपुर में बड़ा बवाल, CPU दरोगा समेत 3 निलंबित

 

आरोप है कि युवक आगे बढ़ा तो सीपीयू कर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो सीपीयू कर्मी के हाथ में पहले से मौजूद बाइक की चाबी युवक के माथे में जा घुसी। दर्द से कराहता युवक चिल्लाते हुए गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो उठे और सैंकड़ों लोग कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए।

इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गांव वालों को खदेड़ने की कोशिश की तो लोग और भड़क गए औऱ पथराव कर दिया।

 

 

 

जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकारल मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की बात पर लोग शांत हुए।

 

इस मामले में एसएसपी ने सीपीयू दरोगा समेत तीन सीपीयू कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश देते हुए लोगों से शांति की अपील की है।

 

 

खुशख़बरी | उत्तराखंड में सरकारी नौकरी, समूह ग के 300 पदों पर निकली भर्ती, पूरी जानकारी यहां

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे