एक ही स्‍मार्टफोन में ऐसे चलाएं दो Whatsapp अकाउंट, जानिए क्या है तरीका

  1. Home
  2. Country

एक ही स्‍मार्टफोन में ऐसे चलाएं दो Whatsapp अकाउंट, जानिए क्या है तरीका

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप एक ही स्मार्टफोन में दो अलग-अलग Whatsapp अकाउंट चलाना चाहते है तो हम आपको बता दें कि आज के जमाने में भले ही लगभग सभी कंपनियां डुअल सिम स्मार्टफोन्स बना रही हों लेकिन आधिकारिक तौर पर आप एक स्मार्टफोन में एक ही Whatsapp अकाउंट चला सकते हैं। हालांकि, कुछ कंपनियां


नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप एक ही स्‍मार्टफोन में दो अलग-अलग Whatsapp अकाउंट चलाना चाहते है  तो हम आपको बता दें कि आज के जमाने में भले ही लगभग सभी कंपनियां डुअल सिम स्‍मार्टफोन्‍स बना रही हों लेकिन आधिकारिक तौर पर आप एक स्‍मार्टफोन में एक ही Whatsapp अकाउंट चला सकते हैं। हालांकि, कुछ कंपनियां जैसे शाओमी, वीवो, ओप्‍पो, सैमसंग, Huawei और वनप्‍लस एक ही स्‍मार्टफोन में दो Whatsapp चलाने की सुविधा देती हैं।

सबसे पहले अपने स्‍मार्टफोन में डुअल ऐप सेटिंग खोलें। यहां एस ऐप को चुनें आप जिसका डुप्‍लीकेट चाहते हैं। यहां आपको Whatsapp के अलावा कई और ऐप भी दिखेंगे। अब ऐप के डुप्‍लीकेट बनने की प्रक्रिया खत्‍म होने तक इंतजार करें। इस प्रक्रिया के स्‍माप्‍त होने के बाद आप डुप्‍लीकेट Whatsapp ऐप को खोलिए और अपना दूसरा नंबर कन्फिगर कर लीजिए।

अगर आपके स्‍मार्टफोन में डुअल ऐप सेटिंग जैसा कोई फीचर नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं तब आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से पैरालेल ऐप, डुअल ऐप विजार्ड या डुअल ऐप जैसे ऐप डाउनलोड कर अपने स्‍मार्टफोन में दो-दो Whatsapp चला सकते हैं।

  (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे