सड़क पर मिले 10 लाख रुपये, वापस करने पर इनाम मे मिले 2 लाख रुपये

  1. Home
  2. Country

सड़क पर मिले 10 लाख रुपये, वापस करने पर इनाम मे मिले 2 लाख रुपये

सूरत (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप को रास्ते में 10 लाख रूपए मिलेंगे तो आप क्या करेंगे ? लेकिन गुजरात के एक सेल्समैन ने जो किया उसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। सेल्समैन ने उसे उसके मालिक तक पहुंचाया तो उसकी ईमानदारी पर खुश होकर मालिक ने उसे 2 लाख रुपये दे दिए। जानकारी के


सूरत (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप को रास्ते में 10 लाख रूपए मिलेंगे तो आप क्या करेंगे ? लेकिन गुजरात के एक सेल्समैन ने जो किया उसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। सेल्समैन ने उसे उसके मालिक तक पहुंचाया तो उसकी ईमानदारी पर खुश होकर मालिक ने उसे 2 लाख रुपये दे दिए।

जानकारी के मुताबिक सूरत के उमरा इलाके में दिलीप पोद्दार एक साड़ी के शोरूम में सेल्‍समैन के रूप में काम करते हैं। शुक्रवार को पोद्दार दोपहर में खाना खाने के बाद काम पर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर उनकी नजर एक लावारिस बैग पर पड़ी। बैग खोलने पर पता चला कि उसमें 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां थी और यह रकम लगभग 10 लाख रुपये थी।

गुजरात के सूरत में एक सेल्‍समैन ने ईमानदारी का उदाहरण पेश करते हुए सड़क पर पड़े मिले 10 लाख रुपये उसके मालिक को वापस कर दिए। इससे खुश होकर पैसों के मालिक ने इनाम के रूप में दो लाख रुपये दे दिए। सूरत के उमरा इलाके में दिलीप पोद्दार एक साड़ी के शोरूम में सेल्‍समैन के रूप में काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि पैसे वापस करने पर उसे पैसों के मालिक और एक जौहरी ने दो लाख रुपये पुरस्‍कार में दिए।

दिलीप ने फिर अपने शोरूम मालिक को जानकारी दी। शोरूम मालिक ने पैसों के मालिक का पता चलने तक बैग को अपने पास ही रखने को कहा। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए मालिक का पता किया गया। फिर पोद्दार से मिलकर पैसे मालिक तक पहुंचा दिए गए।

पुलिस ने बताया कि पैसे पैसे के मालिक ने पोद्दार को उनकी ईमानदारी के लिए एक लाख रुपये दिए। वहीं एक जौहरी ने भी पोद्दार को एक लाख रुपये दिए। जौहरी ने बताया कि जो पैसा वापस किया गया उससे उसकी दुकान से जेवर खरीदे गए।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे