उत्तराखंड में यहां 100 रुपये किलो बिक रहा नमक, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में यहां 100 रुपये किलो बिक रहा नमक, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बारिश ने इस कदर तबाही मचाई है कि हिमालयी क्षेत्रों में लोगों को एक किलो नमक के लिए 100 रूपये की कीमत चुकानी पड़ रही है। दरअसल, बारिश और आपदा के चलते हिमालयी क्षेत्रों के रास्ते बंद हो गए है जिस वजह से वहां नमक 100 रुपये प्रति किलो


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बारिश ने इस कदर तबाही मचाई है कि हिमालयी क्षेत्रों में लोगों को एक किलो नमक के लिए 100 रूपये की कीमत चुकानी पड़  रही है। दरअसल, बारिश और आपदा के चलते हिमालयी क्षेत्रों के रास्ते बंद हो गए है जिस वजह से वहां नमक 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

इस बात की जानकारी विधायक हरीश धामी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी है जो हाल ही में उच्च हिमालयी क्षेत्र से लौटे है। गर्ब्यांग, नपलच्यू, गुंजी, नाबी, रोंगकांग और कुटी के दौरे से लौटे विधायक हरीश धामी एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष डूंगर सिंह दानू ने बताया कि इन गांवों को जाने वाले रास्ते बुरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं।

सामान के ढुलान में अधिक खर्च आ रहा है। उन्होंने बताया कि इन गांवों के लोग 100 रुपये किलो नमक खरीदने को मजबूर हैं। कहा कि सरकार एक राशनकार्ड पर मात्र 5 किलो राशन दे रही है। इसकी वजह से लोगों को राशन की किल्लत भी हो रही है।

इस दौरान विधायक ने गर्ब्यांग, नपलच्यू, गुंजी, नाबी, रोंगकांग और कुटी में सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की। कुटी की प्रधान सरिता देवी ने बिजली, पानी, संचार, सड़क का मामला विधायक के सामने उठाया। धामी ने कहा कि वह इन मामलों को विधानसभा सत्र में उठाएंगे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे