डोईवाला में सागौन के पेड़ों पर चली आरी, सोता रहा वन विभाग

  1. Home
  2. Dehradun

डोईवाला में सागौन के पेड़ों पर चली आरी, सोता रहा वन विभाग

डोईवाला (उत्तराखंड पोस्ट)डोईवाला में बड़ रेंज के रानीपोखरी नेशनल हाईवे से सटे सीमेंट प्लांट में जहां वर्तमान में निजी इंस्टिट्यूट का निर्माण कार्य चल रहा है, और उस भूमि पर वर्षों पुराने सागौन व सिल्वर प्रजाति वर्षों पुराने सैकड़ों पेड़ थे। उनमे से वन विभाग की अनुमति के बिना ही 22 हरे पेड़ों पर आरी


डोईवाला (उत्तराखंड पोस्ट)डोईवाला में बड़ रेंज के रानीपोखरी नेशनल हाईवे से सटे सीमेंट प्लांट में जहां वर्तमान में निजी इंस्टिट्यूट का निर्माण कार्य चल रहा है, और उस भूमि पर वर्षों पुराने सागौन व सिल्वर प्रजाति वर्षों पुराने सैकड़ों पेड़ थे। उनमे से वन विभाग की अनुमति के बिना ही 22 हरे पेड़ों पर आरी चला दी गई। वर्षों पुराने सागौन व सिल्वर प्रजाति के सैकड़ों पेड़ थे। उनमे से वन विभाग की अनुमति के बिना ही 22 हरे पेड़ों पर आरी चला दी गई। और वन महकमा सोता रहा।

इतने पेड़ों के काटे जाने के हफ्ता भर बीत जाने के बावजूद भी वन विभाग इस पूरे मामले से अनजान बना रहा। मोके पर पहुँचे कुछ पत्रकारों द्वारा जब बड़कोट रेंज के रेंज अधिकारी केसर सिंह से पेड़ों के काटने के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने इस सम्बंध में कोई सूचना न होने की बात कही, ओर कुछ देर बाद वह मोके पर पहुँचे, ओर सागौन के 3 पेड़ काटे जाने पर इंस्टीट्यूट के मालिक के नाम जुर्म काट खानापूर्ति कर दी। जबकि स्थानीय निवासियों की माने तो उस भूमि पर सागौन के दर्जनों पेड़ थे।

आखिर नेशनल हाईवे से सटे निर्माणाधीन इंस्टीट्यूट की भूमि पर बिना वन विभाग की अनुमति के पेड़ों के काटे जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। ओर बड़ी संख्या में हरे पेड़ काटे जाने के बावजूद भी वन विभाग का अनभिज्ञ बने रहना जैसी बात में कितनी सच्चाई है, यह बात समझ से परे है। कहीं ऐसा तो नही कि रसूखदारों के आगे वन महकमा बोना बना रहा, या फिर वन विभाग सब कुछ जान कर भी अनजान बना रहा, इससे वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे