युवाओं में नशे की प्रवृत्ति घातक, ड्रग्स को ना कहें: रावत

  1. Home
  2. Dehradun

युवाओं में नशे की प्रवृत्ति घातक, ड्रग्स को ना कहें: रावत

अपने आपको फिट रखें, ड्रग्स को ना कहें और किसी अवसर को जाने न दें। रविवार को ऐस्ले हाॅल के समीप सीएम फाॅर यूथ द्वारा आयोजित यूथ फेस्टीवल में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं से यह आह्वान किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि स्वास्थ्य, सर्वोपरि है। स्वस्थ रहने पर ही हम खुद


अपने आपको फिट रखें, ड्रग्स को ना कहें और किसी अवसर को जाने न दें। रविवार को ऐस्ले हाॅल के समीप सीएम फाॅर यूथ द्वारा आयोजित यूथ फेस्टीवल में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं से यह आह्वान किया।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि स्वास्थ्य, सर्वोपरि है। स्वस्थ रहने पर ही हम खुद के लिए, परिवार के लिए और देश के लिए कुछ कर सकते हैं। इसलिए अपने आपको फिट रखें। फिट रहने के लिए जरूरी है कि ड्रग्स को ना कहें। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि नशे के खिलाफ जंग का सिपाही बनें। जीवन में आने वाले अवसरों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अवसर दुबारा नहीं आते हैं। सफलता का मूलमंत्र है कि हम आगे बढ़ने के प्रत्येक अवसर का लाभ उठाएं।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि युवा खेलते रहें, मुस्कुराते रहें और आगे बढ़ते रहें। स्वयं को, परिवार को व देश को नई ऊंचाईयों की ओर ले जाएं। राज्य सरकार इस वर्ष 30 हजार सरकारी नौकरियों के साथ ही प्राईवेट व स्वरोजगार के क्षेत्र में  50 हजार लोगों को आजीविका के अवसर उत्पन्न करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे