SBI ग्राहकों को 31 मार्च से लगेगा झटका, महंगी हो जाएगी बैंक की ये सर्विस
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय स्टेट बैंक ने 31 मार्च से सेफ डिपॉजिट लॉकर के लिए किराए में बढ़ोत्तरी का एलान किया है। बैंक की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक यह बढ़ोत्तरी 3000 रुपये तक की होगी। सर्कुलर में बताया गया है कि SBI स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज हर तरह के साइज

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय स्टेट बैंक ने 31 मार्च से सेफ डिपॉजिट लॉकर के लिए किराए में बढ़ोत्तरी का एलान किया है। बैंक की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक यह बढ़ोत्तरी 3000 रुपये तक की होगी।
सर्कुलर में बताया गया है कि SBI स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज हर तरह के साइज वाले लॉकर के किराए को बढ़ा रहा है मेट्रो और शहरी क्षेत्र में स्मॉल लॉकर का किराया 2,000 रुपये कर दिया गया है।
वहीं इन इलाकों में मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज के लॉकर का किराया- 4000 रुपये, 8000 रुपये और 12,000 रुपये कर दिया गया है।
इसी तरह 31 मार्च से सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों में SBI के स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर का किराया क्रमश : – 1500 रुपये, 3000 रुपये, 6000 रुपये और 9000 रुपये हो जाएगा।
यहां बता दें कि SBI में 12 बार लॉकर विजिट फ्री है। वहीं एसबीआई में स्मॉल और मीडियम साइज लॉकर खुलवाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज 500 रुपये+GST है।
वहीं लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज 1000 रुपये+GST है। बहरहाल, बैंक की इस सर्विस के नए चार्ज 31 मार्च 2020 से लागू होने वाले हैं।
Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे