कोरोना | तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए थे लोग, यहां 25 मई तक लगी धारा 144

  1. Home
  2. Country

कोरोना | तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए थे लोग, यहां 25 मई तक लगी धारा 144

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मेरठ में डीएम ने 25 मई तक के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए मेरठ और सहारनपुर मंडल के लोगों को चिन्हित किया गया है। जानकारी


कोरोना | तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए थे लोग, यहां 25 मई तक लगी धारा 144

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए  मेरठ में डीएम ने 25 मई तक के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए मेरठ और सहारनपुर मंडल के लोगों को चिन्हित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जमात मरकज के जलसे में जाने वाले मेरठ और सहारनपुर मंडल के के कुल 57 लोगों को प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है। मेरठ से इस जमात मरकज में आठ लोग शामिल होने गए थे। वहीं, हापुड़ से एक व्यक्ति शामिल हुआ था। इसके अलावा बुलंदहशर से कोई नहीं था। मेरठ जनपद के आठ लोगों में से 7 अभी दिल्ली में ही रुके हुए हैं, जबकि एक का पता मेरठ में लगा लिया गया है। यह शख्स सरधना का रहने वाला है।

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में से 24 में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से पूरे देश में सनसनी मची हुई है। इस कार्यक्रम में देश के बाहर से भी लोग पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक मरकज में 1500 से 1700 लोग इकट्ठा हुए थे।

कोरोना | तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए थे लोग, यहां 25 मई तक लगी धारा 144

इसके अलावा दारुल उलूम देवबंद ने भले ही अपने किसी भी सदस्य को जमात में नहीं भेजा था। लेकिन यहां भी एक कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति मिला है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली की तबलीगी जमात की तरह देवबंद में आयोजित एक बैठक में एक कश्मीरी समेत 11 लोगों ने हिस्सा लिया था। यह आयोजन दारुल उलूम से सटे मोहम्मदी मस्जिद में 9 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस समूह के वापस जाने के बाद कश्मीर के सदस्य का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे