15 अगस्त के मद्देनजर उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा में चौकसी कड़ी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

15 अगस्त के मद्देनजर उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा में चौकसी कड़ी

15 अगस्त के मद्देनजर उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। भारत सरकार और एसएसबी के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा के तहत 15 अगस्त तक सीमा पर विशेष निगरानी रहेगी। भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट के चलते कहीं कोई अनजान, असामाजिक तत्व और गैर नेपाली नागरिक नेपाल के रास्ते


15 अगस्त के मद्देनजर उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। भारत सरकार और एसएसबी के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा के तहत 15 अगस्त तक सीमा पर विशेष निगरानी रहेगी। भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट के चलते कहीं कोई अनजान, असामाजिक तत्व और गैर नेपाली नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश न कर पाए, इसके लिए खास सतर्कता बरती जा रही है। कोई भी नेपाली नागरिक बिना आईडी प्रूफ के भारत में प्रवेश नहीं कर पाएगा। भारत आने वाले नेपाली नागरिकों को अपनी पहचान और नेपाल के नागरिक होने का प्रमाण एसएसबी को दिखाना होगा। एफ कंपनी के प्रभारी एसआई हरसुख चौहान ने बताया कि एसएसबी जवान नेपाली नागरिकों की आईडी की जांच कर ही उन्हें भारत प्रवेश करा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे