वीडियो- हरिद्वार में यात्रियों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई का पूरा सच

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

वीडियो- हरिद्वार में यात्रियों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई का पूरा सच

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जनपद हरिद्वार में विगत 16 जून को अलकनंदा घाट के पास Uttarakhand Police के टीएसआई से हुए हरियाणा के यात्रियों के झगडे के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक आधा-अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें पुलिस को यात्रियों के साथ मारपीट करते दिखाया गया। हम घटना का पूरा वीडियो पोस्ट कर


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जनपद हरिद्वार में विगत 16 जून को अलकनंदा घाट के पास Uttarakhand Police के टीएसआई से हुए हरियाणा के यात्रियों के झगडे के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक आधा-अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें पुलिस को यात्रियों के साथ मारपीट करते दिखाया गया। हम घटना का पूरा वीडियो पोस्ट कर घटना की सही जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं।

आपको बता दें 16 जून दिन शनिवार को हरिद्वार में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। नेशनल हाइवे पर भयंकर जाम लगा हुआ था। इस जाम को खुलवाने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इसी दौरान जाम में फंसे हरियाणा के यात्रियों के एक परिवार ने अलकनंदा तिराहे से नीचे जाने का प्रयास किया। इस पर ड्यूटी पर मौजूद टीएसआई अरविंद राणा ने उन्हें मना किया, तो उन्होने अरविंद राणा से बदतमीजी कर दी। जब पुलिसकर्मी ने उनको नियमों का पालन करने की नसीहत दी तो यात्री बुरी तरह भड़क गये। यात्रियों ने पुलिसकर्मियों से गाली गलौच करते हुये मारपीट शुरू कर दी। उनकी वर्दी फाड़ दी और उनका मोबाइल व वायरलैस सैट भी छीन लिया था। अरविंद राणा की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गुस्साए यात्रियों को काबू किया।

अशोक कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑडर महोदय द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसकी जांच एसपी सिटी, हरिद्वार ममता बोरा को सौंपी गई है। यात्रियों पर दर्ज मुकदमे में से धारा 307 भादवि को हटा दिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसवालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस के जवान जनता की सेवा और सुरक्षा में तैनात रहते हैं। यात्रियों को ये ध्यान रखना चाहिये कि सड़कों पर तैनात पुलिस आपकी सुरक्षा और व्यवस्था में ही तैनात है। पुलिस के लिए सभी समान हैं। लेकिन उत्तराखण्ड में आकर पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाना, गाली गलौच करना उनकी वर्दी फाड़ना और जान से मारने की धमकी देने की घटना को किसी हद तक जायज नहीं ठहराया जा सकता है। आखिरकार पुलिस आपकी ही सुरक्षा में तैनात है और आपको जाम से निजात दिलाने के लिये सड़क पर मौजूद रहती है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे