दीवार फांदकर घर में घुसी सीबीआई, हिरासत में लिए गए पी चिदंबरम

  1. Home
  2. Country

दीवार फांदकर घर में घुसी सीबीआई, हिरासत में लिए गए पी चिदंबरम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नाटकीय घटनाक्रम के बाद सीबीआई की टीम ने आखिरकार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है। सीबीआई की टीम उनके दिल्ली के जोरबाग स्थित आवास पर पहुंची और काफी देर पी चिदंबरम के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने के बाद अफसर दीवार फांदकर


दीवार फांदकर घर में घुसी सीबीआई, हिरासत में लिए गए पी चिदंबरम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नाटकीय घटनाक्रम के बाद सीबीआई की टीम ने आखिरकार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है। सीबीआई की टीम उनके दिल्ली के जोरबाग स्थित आवास पर पहुंची और काफी देर पी चिदंबरम के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने के बाद अफसर दीवार फांदकर अंदर कूदे।

इससे पहले 27 घंटे तक लापता रहने के बाद पी. चिदंबरम रात को करीब 8 बजे अचानक कई नेताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। पार्टी दफ्तर में 10 मिनट तक उन्होंने लिखा हुआ भाषण पढ़ते हुए खुद को बेगुनाह बताया और तुरंत अपने घर के लिए रवाना हो गए। चिदंबरम जिस वक्त अपना बयान पढ़ रहे थे, उस दौरान अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, केसी वेणुगोपाल और अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई दिग्गज नेता मंच पर उनके साथ बैठे थे।

चिदंबरम के कांग्रेस दफ्तर पहुंचने की खबर पर सीबीआई टीम भी पहुंची, लेकिन तब तक चिदंबरम वहां से रवाना हो चुके थे। इसके बाद सीबीआई भी पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंची।

दीवार फांदकर घर में घुसी सीबीआई, हिरासत में लिए गए पी चिदंबरम

प्रेस कांफ्रेंस में चिदंबरम ने क्या कहा | चिदंबरम ने कहा, ‘मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं कानून का सामना करने से बचते हुए भाग रहा हूं। लेकिन, मैं कानून के साथ हूं और बीते एक दिन से मैं वकीलों के साथ हूं। रातभर मैं वकीलों के साथ दस्तावेज तैयार कर रहा था।’ चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में दिग्गज नेताओं के साथ बैठकर मीडिया के सामने लिखा हुआ भाषण पढ़ा और फिर बिना किसी सवाल का जवाब दिए ही उठकर चल दिए।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे