नोटबंदी | मरीजों और तीमारदारों को डीएम के आदेश से राहत

  1. Home
  2. Dehradun

नोटबंदी | मरीजों और तीमारदारों को डीएम के आदेश से राहत

नोटबंदी के बीच बैंकों में पुराने 500 और 1000 के नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगकर परेशान हो रही बीमार और मरीजों के तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर है। देहरादून के जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बैंक में बंद हो चुके 500 और


नोटबंदी के बीच बैंकों में पुराने 500 और 1000 के नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगकर परेशान हो रही बीमार और मरीजों के तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर है।

देहरादून के जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बैंक में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट बदलवाने या पैसे निकालने आ रहे मरीजों औऱ उऩके तीमारदारों को सामान्य लाइन में खड़ा ना रखें और उनके लिए अलग से लाइऩ लगावाएं ताकि उन्हें ज्यादा देर लाइन में ना लगना पड़े।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही बैंकों औऱ एटीएम में पुराने नोट बदलवाने और पैसे निकालने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते मरीजों औऱ उनके तीमारदारों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब देहरादून जिलाधिकारी के इस आदेश से मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत मिली है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे