कांग्रेस को झटका, रावत को महिषासुर बताते हुए एक और नेता ने छोड़ी पार्टी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

कांग्रेस को झटका, रावत को महिषासुर बताते हुए एक और नेता ने छोड़ी पार्टी

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की एक और दावेदार कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने टिकट ना मिलने से खफा होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। काग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा ने कांग्रेस से बगावत करते हुए न केवल हरीश रावत पर संगीन आरोप लगाए हैं बल्कि उनके खिलाफ किच्छा से निर्दलीय ताल ठोकने का


कांग्रेस को झटका, रावत को महिषासुर बताते हुए एक और नेता ने छोड़ी पार्टी

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की एक और दावेदार कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने टिकट ना मिलने से खफा होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

काग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा ने कांग्रेस से बगावत करते हुए न केवल हरीश रावत पर संगीन आरोप लगाए हैं बल्कि उनके खिलाफ किच्छा से निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान भी किया है।

कांग्रेस को झटका, रावत को महिषासुर बताते हुए एक और नेता ने छोड़ी पार्टी

शिल्पी अरोड़ा ने हरीश रावत को महिषासुर बताते हुए कहा कि रावत कभी नहीं चाहते कि कोई महिला राजनीति में आगे बढ़े। वहीं अपना टिकट कटने से नाराज शिल्पी अरोड़ा ने हरीश रावत पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि, सीएम हरीश रावत गुंडे बदमोशों का माफियाराज चलाते हैं और उनके गुडें मेरी जान लेने की कोशिश करेंगे।

गौरतलब है कि शिल्पी अरोड़ा कांग्रेस की एक बड़ी नेता रही हैं और 2012 के चुनाव में उन्होंने चौधरी वीरेंद्र सिंह के साथ सूबे में कांग्रेस का पूरा चुनावी कैंपेन देखने के साथ ही साथ कांग्रेस के लिए राज्य में मीडिया प्रबन्धन का काम भी किया था। बहरहाल इस बार उन्हें पूरी उम्मीद थी कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें 2017 के चुनाव में उधमसिंहनगर की किसी सीट से आजमा सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शिल्पी ने हरीश रावत के खिलाफ किच्छा से ही निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे