SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, आपको होगा ये नुकसान

  1. Home
  2. Country

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, आपको होगा ये नुकसान

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज की दरों में 0.2 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है। नई दरें शनिवार से प्रभावी होंगी। इससे होम, ऑटो और कुछ अन्य लोन आपके लिए महंगे हो जाएंगे। स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार एसबीआई ने


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज की दरों में 0.2 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है। नई दरें शनिवार से प्रभावी होंगी। इससे होम, ऑटो और कुछ अन्य लोन आपके लिए महंगे हो जाएंगे।

स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार एसबीआई ने तीन वर्ष तक की  मच्योरिटी पीरियड वाले ऋणों पर ब्याज में 20 आधार अंक यानी 0.2 प्रतिशत की वृद्धि की है।

बैंक ने एक दिन और एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर को 7.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.1 प्रतिशत किया है। एक वर्ष की परिपक्वता अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.25 से 8.45 प्रतिशत किया गया है।

इसी तरह तीन वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दर (रीपो रेट) में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करके 6.5 प्रतिशत करने के बाद एसबीआई ने एमसीएलार में वृद्धि की है।

इस तारीख को बंद हो जाएंगे SBI के ये ATM कार्ड, अभी मुफ्त में बदलने का है मौका

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

3 बड़े बैंक बंद करने वाले हैं अपनी 70 ब्रांच, इनमें कहीं आपका खाता तो नहीं !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे