राहत एवं बचाव कार्य के लिए हरदम तैनात रहेंगे सात हेलीकॉप्टर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

राहत एवं बचाव कार्य के लिए हरदम तैनात रहेंगे सात हेलीकॉप्टर

आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए सरकार ने अलग-अलग स्थानों पर सात हेलीकॉप्टर तैनात करने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार से रात में उड़ान भरने वाले दो हेलीकॉप्टर मांगे जा रहे हैं। आपदा सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि बरसात में आपदा को देखते हुए राज्य में सात हेलीकॉप्टर तैनात करने के लिए


आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए सरकार ने अलग-अलग स्थानों पर सात हेलीकॉप्टर तैनात करने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार से रात में उड़ान भरने वाले दो हेलीकॉप्टर मांगे जा रहे हैं। आपदा सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि बरसात में आपदा को देखते हुए राज्य में सात हेलीकॉप्टर तैनात करने के लिए प्राइवेट कंपनी से बात कर ली गई है।

सात हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात |  गढ़वाल में तीन और कुमाऊं में चार हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे। राहत और बचाव कार्य रात में भी जारी रखने के लिए केंद्र से दो अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर की मांग की जा रही है। मौसम विभाग की ओर से कुछ दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान होने के बावजूद सभी जिलों को अलर्ट किया गया है।

मृतक घोषित होंगे लापता लोग | राज्य में पहली जुलाई आपदा में लापता 16 लोगों को सरकार मृतक घोषित करने पर विचार कर रही है। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। आपदा सचिव ने बताया कि इसकी मुख्य वजह पीडित परिवारों को मुआवजा दिलाने की कोशिश है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से बातचीत चल रही है। पिथौरागढ़ के बस्तड़ी में मलबे में दबे लोगों को ढूंढ़ने में राहत बचाव दल को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस्तड़ी में प्रभावित क्षेत्र पांच किमी में फैला है। बस्तड़ी में रेस्क्यू में अत्याधुनिक उपकरण इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे