शहीद कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज समेत पांच जवानों की शौर्य गाथा, खुद कुर्बान हो गए लेकिन सभी नागरिकों को ऐसे बचाया

  1. Home
  2. Uttarakhand

शहीद कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज समेत पांच जवानों की शौर्य गाथा, खुद कुर्बान हो गए लेकिन सभी नागरिकों को ऐसे बचाया

हंदवाड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारतीय सेना ने एक बार फिर अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया। कायर आतंकियों ने घर में कई लोगों को बंधक बना लिया था। लेकिन भारतीय जवानों ने जान की परवाह नहीं करते फायरिंग के बीच नागरिकों को घर से सुरक्षित निकालते हुए खुद को देश पर


शहीद कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज समेत पांच जवानों की शौर्य गाथा, खुद कुर्बान हो गए लेकिन सभी नागरिकों को ऐसे बचाया

हंदवाड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारतीय सेना ने एक बार फिर अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया। कायर आतंकियों ने घर में कई लोगों को बंधक बना लिया था। लेकिन भारतीय जवानों ने जान की परवाह नहीं करते फायरिंग के बीच नागरिकों को घर से सुरक्षित निकालते हुए खुद को देश पर कुर्बान कर दिया।

हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। नागरिकों को आजाद कराने के लिए सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश घर में घुसे। पांच लोगों की इस टीम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शकील काजी भी शामिल थे।

शहीद कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज समेत पांच जवानों की शौर्य गाथा, खुद कुर्बान हो गए लेकिन सभी नागरिकों को ऐसे बचाया

इन सभी लोगों ने घुसकर आतंकियों का सामना किया। इस दौरान एक-एक करके घर में बंधक बनाए गए सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। भीषण गोलीबारी के बीच सेना के जांबाजों ने पहले नागरिकों को महफूज किया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बहादुर जवानों को कई गोलियां लग गईं।

उत्तराखंड में यहां सामने आया कोरोना का एक और केस, इतनी हुई कुल संख्या

इन जांबाजों में से एक शहीद कर्नल आशुतोष कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान में पहले भी कई बार बहादुरी दिखा चुके थे। उन्हें दो बार वीरता पदक मिल चुका था। कश्मीर घाटी में तैनात श्रेष्ठ कमांडिंग ऑफिसर्स में उनकी गिनती थी।

भारतीय सेना की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘नागरिकों को सुरक्षित निकालते हुए हमारे जवान आतंकियों की भारी फायरिंग की चपेट में आ गए। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया। सुरक्षा बलों की टीम में शामिल दो आर्मी अफसर, दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसआई इस ऑपरेशन में शहीद हो गए। ‘

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे