विश्व कप 2019 | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगातर धवन ने तोड़ कई विश्व रिकार्ड

  1. Home
  2. Sports

विश्व कप 2019 | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगातर धवन ने तोड़ कई विश्व रिकार्ड

ओवल (उत्तराखंड पोस्ट) विश्व कप 2019 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने 117 रनों की शानदार पारी खेली। धवन की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। धवन की पारी कई मायनों में खास रही। धवन ने अपनी शानदार पारी की बदौलत वन


विश्व कप 2019 | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगातर धवन ने तोड़ कई विश्व रिकार्ड

ओवल  (उत्तराखंड पोस्ट) विश्व कप 2019 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने 117 रनों की शानदार पारी खेली। धवन की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने  जीत के लिए रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।

धवन की पारी कई मायनों में खास रही। धवन ने अपनी शानदार पारी की बदौलत वन डे क्रिकेट के कई रिकार्ड भी तोड़े।

  • ओवल के मैदान में विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में शतक ठोककर शिखर धवन ने 20 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी की। अब धवन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 1999 के वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में ओवल के ही मैदान पर 100 रन की पारी खेली थी, लेकिन भारत वो मैच हार गया था।
  • आईसीसी टूर्नामेंट में धवन ने अब तक छह शतक जड़े हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर धवन ने भारत की ओर से आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (6) की बराबरी कर ली है, जबकि सौरव गांगुली ने (4) शतक लगाए हैं।

  • शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 17 वां शतक लगाया और विश्व कप में धवन का ये तीसरा सैकड़ा है। धवन ने 2015 के विश्व कप में दो शतक लगाए थे।
  • शिखर धवन इंग्लैंड की जमीन पर चार एकदिवसीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड में वनडे में तीन-तीन शतक जमाए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन का ये दूसरा शतक है, पहला शतक उन्होंने मोहाली के मैदान पर इसी साल मार्च में लगाया था।

भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी की। इस जोड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी करने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट व मैथ्यू हेडन की जोड़ी की बराबरी कर ली। एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन की जोड़ी ने 6 बार आईसीसी टूर्नामेंट में शतकीय साझेदारी की है, जिसे रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने इस मैच में बराबर कर दिया।

रोहित और धवन की सलामी जोड़ी के नाम 16 शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड हो गया है, जबकि सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली इस लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हैं।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें– https://twitter.com/uttarakhandpost   

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे