उत्तराखंड | छात्रवृत्ति घोटाले में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से भी होगी पूछताछ!

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | छात्रवृत्ति घोटाले में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से भी होगी पूछताछ!

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है जो आपके भी होश उड़ा देगी। दरअसल, वर्ष 2010-11 से 2014-15 में समाज कल्याण विभाग में 500 करोड़ का घोटाला सामने आया है। अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घोटाले की एसआईटी जांच के आदेश दिए जिसके बाद


उत्तराखंड | छात्रवृत्ति घोटाले में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से भी होगी पूछताछ!

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है जो आपके भी होश उड़ा देगी। दरअसल, वर्ष 2010-11 से 2014-15 में समाज कल्याण विभाग में 500 करोड़ का घोटाला सामने आया है।

अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घोटाले की एसआईटी जांच के आदेश दिए जिसके बाद इसकी परतें खुलना शुरु हुई। हालांकि उनके आदेश के बाद भी शासन स्तर पर एसआईटी गठन में महीनों गुजर गए और जांच कई महीनों बाद शुरू हुई तो जांच अधिकारी को छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेज जुटाने में ही पसीने छूट गए।

सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र जुगरान ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की। वहीं सआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने अदालत में हलफनामा दिया कि उन्हें जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद शासन स्तर के अफसरों में हड़कंप मच गया।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एसआईटी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, जिम्मेदार पदों पर बैठे अफसरों से छात्रवृत्ति के आवंटन का हिसाब-किताब पूछा जाएगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे