चुनाव प्रचार छोड़ खड़ी फसल में लगी आग बुझाने लगी स्मृति ईरानी, हैंडपंप चलाकर भरा पानी

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

चुनाव प्रचार छोड़ खड़ी फसल में लगी आग बुझाने लगी स्मृति ईरानी, हैंडपंप चलाकर भरा पानी

अमेठी (उत्तराखंड पोस्ट) अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोक रही बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को अचानक एक खेत में लगी आग बुझाने के लिए पहुंच गईं। दरअसल अमेठी के एक गांव की खेत में आग भड़क उठी। इस दौरान स्मृति वहां पहुंची औऱ उन्होंने


चुनाव प्रचार छोड़ खड़ी फसल में लगी आग बुझाने लगी स्मृति ईरानी, हैंडपंप चलाकर भरा पानी

अमेठी (उत्तराखंड पोस्ट) अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोक रही बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को अचानक एक खेत में लगी आग बुझाने के लिए पहुंच गईं।

दरअसल अमेठी के एक गांव की खेत में आग भड़क उठी। इस दौरान स्मृति वहां पहुंची औऱ उन्होंने हैंडपंप चलाकर पानी भरा और आग बुझाने में लोगों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की मदद कीं।

यह घटना अमेठी जिले के पूरब द्वार गांव की है, जहां खेत में गेंहू की फसल लगी है। खेत में आग लगने की खबर गांव में तेजी से फैल गई और उसी वक्त स्मृति ईरानी उधर से गुजर रही थीं। स्मृति ईरानी अपने समर्थकों के साथ खेत में पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं. खुद स्मृति ईरानी हैंडपंप चलाकर बाल्टी में पानी भरती कैमरे में कैद हुईं।

चुनाव प्रचार छोड़ खड़ी फसल में लगी आग बुझाने लगी स्मृति ईरानी, हैंडपंप चलाकर भरा पानी

यही नहीं, स्मृति ईरानी ने उन किसानों से भी मुलाकात कीं, जिनकी फसल आग की चपेट में आईं। उन्होंने महिलाओं को गले लगाकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

उन्होंने एसडीएम को मौके से ही फोन कर तत्काल मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को राहत दिलाने का निर्देश दिया।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे