चारधाम समेत इन जगहों पर हुई बर्फबारी, 24 घंटो में फिर हो सकती है बारिश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

चारधाम समेत इन जगहों पर हुई बर्फबारी, 24 घंटो में फिर हो सकती है बारिश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बदल रहे मौसम के साथ हो रही बारिश, ओलावृष्टि के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई। जबकि देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में जमकर ओलावृष्टि हुई। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बदल रहे मौसम के साथ हो रही बारिश, ओलावृष्टि के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई। जबकि देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में जमकर ओलावृष्टि हुई। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बुधवार सुबह दून समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं, गर्जन और बूंदाबांदी शुरू हो गई। दून के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। दिनभर दून में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई। उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री सहित हर्षिल में रुक-रुककर बर्फबारी हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है।

चारधाम समेत इन जगहों पर हुई बर्फबारी, 24 घंटो में फिर हो सकती है बारिश

इसके अलावा टिहरी और हरिद्वार में भी ओलावृष्टि हुई। चमोली, पौड़ी, हरिद्वार, रुड़की, उत्तरकाशी और कुमाऊं में बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे