अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, फिर शुुुरु हुआ बर्फबारी की सिलसिला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, फिर शुुुरु हुआ बर्फबारी की सिलसिला

सर्दी का सितम फिलहाल कम नहीं होने जा रहा है। मौसम के करवट लेने के साथ ही एक ही फिर से उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड, गोरसों और कुमाऊं मंडल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी


सर्दी का सितम फिलहाल कम नहीं होने जा रहा है। मौसम के करवट लेने के साथ ही एक ही फिर से  उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड, गोरसों और कुमाऊं मंडल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी है। इस बार 15 व 16 जनवरी को अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 17 से 19 जनवरी तक इसकी रफ्तार कम रहेगी, लेकिन 20 व 21 जनवरी को फिर से अनेक स्थानों पर वर्षा व हिमपात की संभावना है। जाहिर है, इस सबके चलते ठिठुरन में और इजाफा हो सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे