सवाल पसंद नहीं आया तो मंत्री जी ने पत्रकार को कहा- कांग्रेस का एजेंट !
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार अरविंद पांडे पत्रकारों के सवालों पर भड़क गए और पत्रकारों का कांग्रेस का एजेंट कहने लगे। जिस पर पत्रकारों का पारा चढ़ गया। दरअसल अरविंद पांडे विभागीय अधिकारियों के साथ हल्द्वानी के इंदिरा गॉधी अंतर्राष्ट्रीय र्स्पोटस स्टेडियम का निरीक्षण
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार अरविंद पांडे पत्रकारों के सवालों पर भड़क गए और पत्रकारों का कांग्रेस का एजेंट कहने लगे। जिस पर पत्रकारों का पारा चढ़ गया।
दरअसल अरविंद पांडे विभागीय अधिकारियों के साथ हल्द्वानी के इंदिरा गॉधी अंतर्राष्ट्रीय र्स्पोटस स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्टेडियम को लेकर एक सवाल पूछने पर पांडे उख़ड गए और पत्रकार का कांग्रेस का एजेंट कहने लगे।,
मंत्री जी यहीं नहीं रुके, विकास कार्यों पर अजीब तर्क देते हुए बोले कि 9 महीने में तो बच्चा भी बड़ा नहीं होता है, मुझे तो अभी कुर्सी संभाले डेढ़ साल ही हुआ है। पत्रकारों ने मंत्री जी से सवालों का सीधा जवाब मांगा तो मंत्री जी उठ कर चल दिए।
इस दौरान खेल मंत्री अरविंद पाण्डे के साथ कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत और पूर्व सांसद बलराज पासी भी मौजूद थे।
(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
मोदी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 55 हजार पदों पर भर्ती शुरु
बेटी है तो जरुर पढ़ें | 250 रुपए सालाना में भी मिलेगा इस योजना का फायदा
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे