खामोश है कोहली का बल्ला, टीम इंडिया से बाहर करने की बात पर रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

  1. Home
  2. Sports

खामोश है कोहली का बल्ला, टीम इंडिया से बाहर करने की बात पर रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

kohli

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उनका बल्ला खामोश ही रहा। कोहली दो टी20 मैच में सिर्फ 12 रन ही बना पाए। कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए अब टी20 टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उनका बल्ला खामोश ही रहा। कोहली दो टी20 मैच में सिर्फ 12 रन ही बना पाए। कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए अब टी20 टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

कुछ दिन पहले कपिल देव ने भी विराट कोहली की खराब फॉर्म का हवाला देकर उन्हें टी20 टीम से बाहर करने की बात कही थी लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इससे इत्तेफाक नहीं रखते और वो मुश्किल वक्त में कोहली के साथ खड़े हैं।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- वह (कपिल देव) बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है। हमारा अपना सोचने का तरीका है। हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच-विचार किया जाता है। हम लड़कों का समर्थन करते हैं और उन्हें अवसर देते हैं। ऐसे में ये बातें आपको बाहर से पता नहीं चलतीं इसलिए बाहर जो हो रहा है, वह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन भीतर जो हो रहा है, वह हमारे लिए अधिक अहम है।

रोहित शर्मा ने आगे कहा- अगर फॉर्म की बात करें तो हर कोई उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है। हालांकि, इस खिलाड़ी की काबिलियत प्रभावित नहीं होती इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन उसे खराब खिलाड़ी नहीं बना देगा। हमें उनके पिछले प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम जो टीम में हैं, वो खिलाड़ी की अहमियत जानते हैं। उन्हें इसके बारे में बात करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है।

आपको बता दें कि हाल ही में कपिल देव ने एक बयान में ये कहा था कि जब टेस्ट टीम से रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया जा सकता है, जो नंबर दो गेंदबाज हैं, तो आपके नंबर-1 बल्लेबाज के साथ ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता है। अगर वो (विराट) प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप इन लड़कों (दीपक हुडा) को ज्यादा वक्त तक बाहर नहीं कर सकते। विराट को यह सोचने की जरूरत है कि हां एक समय मैं बड़ा खिलाड़ी था, लेकिन मुझे उस नंबर 1 खिलाड़ी की तरह फिर से खेलने की जरूरत है। यह टीम के लिए समस्या है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे