ऐसे कैंसिल करें ट्रेन टिकट, पूरा पैसा मिलेगा वापस

  1. Home
  2. Country

ऐसे कैंसिल करें ट्रेन टिकट, पूरा पैसा मिलेगा वापस

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) कई बार ऐसा होता है की ट्रेन की टिकट बुक कराने के बाद आप किसी कारण वश यात्रा नहीं कर पाते जिस वजह से आपको टिकट कैंसिल करनी पड़ती है। हालांकि, रेलवे ने टिकट रिफंड को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। जिन नियमों के तहत कई बार आपको पूरा पैसा वापस


 नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) कई बार ऐसा होता है की ट्रेन की टिकट बुक कराने के बाद आप किसी कारण वश यात्रा नहीं कर पाते जिस वजह से आपको टिकट कैंसिल करनी पड़ती है। हालांकि, रेलवे ने टिकट रिफंड को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। जिन नियमों के तहत कई बार आपको पूरा पैसा वापस मिल सकता है और कई बार बार कुछ कम मिलता है। आज हम आपको बताते हैं रेलवे के टिकट रिफंड से जुड़े कुछ नियमों के बारे में जिनके जरिए आपको टैक्स कट के बाद अपनी टिकट का पूरा पैसा वापस मिल सकता है।

अगर आपके पास कन्फर्म टिकट है और आप सफर नहीं कर रहे हैं तो आपको रेल के सफर की शुरुआत से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा।  अगर ट्रेन तय समय से तीन घंटे लेट है और उसका डिपार्चर टाइम गुजर चुका है तो इसके बाद टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड नहीं मिलेगा।

रिफंड लेने के लिए ट्रेन के लेट होने को वजह नहीं बताया जा सकता   अगर आपके पास RAC (रिजर्वेशन अगेन्‍स्‍ट कैंसिलेशन) ई-टिकट है और आप यात्रा नहीं कर रहे हैं तो आपको सफर शुरू होने से 30 मिनट पहले तक कैंसिल करना होगा। 

अगर आप इसके बाद रिफंड के लिए अप्लाई करते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा। कन्फर्म तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि अगर यह तत्‍काल टिकट वेटिंग में है तो कैंसिल कराने पर रेलवे कुछ अमाउंट काटकर बाकी का पैसा आपको वापस कर देती है। बता दें कि तत्‍काल टिकट को सफर से एक दिन पहले तत्‍काल बुक किया जा सकता है।

रेलवे के नियमों के मुताबिक, किसी भी प्रीमियम स्‍पेशल ट्रेन के लिए कन्‍फर्म या RAC टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता।इन ट्रेन की टिकट तभी कैंसिल हो सकती है जब ट्रेन कैंसिल हो जाए। अगर ट्रेन कैंसिल नहीं है तो टिकट कैंसिल भी नहीं होगा।  अगर ट्रेन रद्द हो जाती है तो आपको अपनी टिकट का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के डिपार्चर के समय से तीन दिनों के भीतर की अवधि तक आप टिकट रिफंड ले सकते हैं ।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे