वीडियो | जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खड़े सुखोई विमानों ने भरी उड़ान

  1. Home
  2. Videos

वीडियो | जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खड़े सुखोई विमानों ने भरी उड़ान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खड़े दो सुखोई विमानों ने सोमवार को फिर उड़ान भरी। कई चक्कर लगाने के बाद दोनों फाइटर विमान वापस रनवे पर उतर गए। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से चार फाइटर विमान सिरसा हरियाणा और गाजियाबाद हिंडन एयर बेस से लगातार हवाई उड़ान भर रहे थे। दो दिन पूर्व


वीडियो | जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खड़े सुखोई विमानों ने भरी उड़ान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खड़े दो सुखोई विमानों ने सोमवार को फिर उड़ान भरी। कई चक्कर लगाने के बाद दोनों फाइटर विमान वापस रनवे पर उतर गए।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से चार फाइटर विमान सिरसा हरियाणा और गाजियाबाद हिंडन एयर बेस से लगातार हवाई उड़ान भर रहे थे। दो दिन पूर्व इन चारों विमानों में से दो विमानों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी सुरक्षित लैंडिंग भी की है। सोमवार को एक बार फिर इन दोनों विमानों ने आसमान में अपनी हवाई उड़ानें भरकर अभ्यास किया।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास इन दोनों लड़ाकू विमानों ने हवा में उड़ाने भरी है। बताया कि वायुसेना के फाइटर विमानों की यह एक रूटीन और सामान्य अभ्यास उड़ाने हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में आपात स्थिति होने पर सेना के लड़ाकू विमान भी इस एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं, इसके लिए अभ्यास होना जरूरी हैं। उत्तराखंड की सीमाएं चीन से सटे होने के कारण भी इसे सेना का हवाई अभ्यास भी माना जा रहा हैं।

 

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे