ताज महल के संरक्षण को लेकर उदासीन सरकार, SC ने लगाई फटकार

  1. Home
  2. Country

ताज महल के संरक्षण को लेकर उदासीन सरकार, SC ने लगाई फटकार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ताज महल के संरक्षण को लेकर उदासीन रवैया अपनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा कि मुगल काल की इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आती है। शीर्ष अदालत ने


ताज महल के संरक्षण को लेकर उदासीन सरकार, SC ने लगाई फटकार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ताज महल के संरक्षण को लेकर उदासीन रवैया अपनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा कि मुगल काल की इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आती है।

शीर्ष अदालत ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि उत्तर प्रदेश सरकार ताज महल की सुरक्षा और उसके संरक्षण को लेकर विजन डॉक्युमेंट सामने रखने में विफल रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि इस महत्वपूर्ण स्मारक के संरक्षण को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं और किस तरह की कार्रवाई की जरूरत है, इस बारे में वह विस्तृत जानकारी पेश करे। जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि ताज महल के संरक्षण के बारे में संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के बावजूद सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

ताज महल के संरक्षण को लेकर उदासीन सरकार, SC ने लगाई फटकार

केंद्र ने पीठ को बताया कि आईआईटी कानपुर ताज महल और उसके आसपास वायु प्रदूषण के स्तर का आकलन कर रहा है और चार महीने में अपनी रिपोर्ट देगा।

केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी भी दी गई कि ताज महल और उसके आसपास प्रदूषण के स्रोत का पता लगाने के लिए एक विशेष समिति का भी गठन किया गया है जो इस विश्व प्रसिद्ध स्मारक के संरक्षण के उपाय सुझाएगी। पीठ ने कहा है कि 31 जुलाई से इस मामले पर प्रतिदिन सुनवाई की जाएगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड | अगले 48 घंटे सतर्क रहें, भारी से भारी बारिश की चेतावनी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे