बड़ी खबर | काशीपुर में मतपत्र पर हुई ये बड़ी गलती, जोरदार हंगामे के बाद मतदान निरस्त

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

बड़ी खबर | काशीपुर में मतपत्र पर हुई ये बड़ी गलती, जोरदार हंगामे के बाद मतदान निरस्त

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच काशीपुर से बड़ी खबर मिली है कि वहा मतदान निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर में काशीपुर के वार्ड नंबर 31 में पार्षद पद के चुनाव प्रत्याशियों के मतदान पत्र पर गलत सिंबल छपने


काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच काशीपुर से बड़ी खबर मिली है कि वहा मतदान निरस्त कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर में काशीपुर के वार्ड नंबर 31 में पार्षद पद के चुनाव प्रत्याशियों के मतदान पत्र पर गलत सिंबल छपने के बाज जमकर हंगामा हुआ और लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

बताया गया कि दो निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आपस में बदल कर छपे। निर्दलीय प्रत्याशी नजमी का चुनाव चिन्ह ‘पंखा’ था उसकी जगह मतपत्र पर ‘सिलेंडर’ छपकर आ गया और निर्दलीय प्रत्याशी बिलाल का चुनाव चिन्ह ‘सिलेंडर’ था उसकी जगह ‘पंखा’ छपकर आ गया। इस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पीठासीन अधिकारी ने यहां मतदान निरस्त करने की सिफ़ारिश की जिसके बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया। वार्ड नंबर 31 में अब सोमवार को मतदान होगा।

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे