राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षक अब खुद भी कर सकते हैं आवेदन

  1. Home
  2. Country

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षक अब खुद भी कर सकते हैं आवेदन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे योगदान के लिए शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार पाना हर शिक्षक का सपना होता है। इस साल अब जिन शिक्षकों को लगता है कि वे इस पुरस्कार के योग्य हैं, अब वे खुद अपना आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे योगदान के लिए शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार पाना हर शिक्षक का सपना होता है। इस साल अब जिन शिक्षकों को लगता है कि वे इस पुरस्कार के योग्य हैं, अब वे खुद अपना आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि हर वर्ष शिक्षक दिवस पर देश के शिक्षक को उनके अच्छे योगदान के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष शिक्षक खुद अपनी एप्लीकेशन भर कर दे सकते है। हर जिले से 3 शिक्षकों का चयन होगा, फिर हर राज्य से 6 शिक्षक का चयन होगा। इसके बाद नेशनल जूरी इनमे से 50 शिक्षक चयन करेगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे