टेस्ट के बाद वन डे क्रिकेट टीम में भी शामिल हुए उत्तराखंड के रिषभ पंत

  1. Home
  2. Sports

टेस्ट के बाद वन डे क्रिकेट टीम में भी शामिल हुए उत्तराखंड के रिषभ पंत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया। उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले रिषभ पंत वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर


टेस्ट के बाद वन डे क्रिकेट टीम में भी शामिल हुए उत्तराखंड के रिषभ पंत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले रिषभ पंत वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था। इस बार वो वनडे सीरीज के लिए टीम में हैं लेकिन ये देखना होगा कि उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।

आपको बता दें कि रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में 114 रन की पारी खेली थी और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने 92 रन बनाए थे। वहीं दिनेश कार्तिक को टेस्ट और वनडे टीम में मौका मिला था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

वहीं टीम में ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को शामिल किया गया है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। धवन ने एशिया कप में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

पहले दो वन डे के लिए भारतीय टीम –  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, खलील अहमद, शर्दुल ठाकुर, लोकेश राहुल।

इंडियन आर्मी में काम करने का मौका, इन पदों पर निकली हैं वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे