न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की वापसी, ये विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर

  1. Home
  2. Sports

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की वापसी, ये विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया (टी-20) का ऐलान कर दिया गया। टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की बहुचर्चित वापसी एक बार फिर टल गई। 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है। अब आईपीएल-2020 में उनकी वापसी की उम्मीद


न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की वापसी, ये विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया (टी-20) का ऐलान कर दिया गया। टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की बहुचर्चित वापसी एक बार फिर टल गई। 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है। अब आईपीएल-2020 में उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है।

सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज के दौरान आराम दिया गया था। वहीं, विकेटकीपर संजू सैमसन को 16 सदस्यीय में टीम जगह नहीं मिली है।

टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की वापसी, ये विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर

आपको बता दें कि 24 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे की शुरुआत 5 टी-20 मैचों की सीरीज से की जाएगी। इसके बाद पांच फरवरी से तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आखिर में 21 फरवरी से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे