टिहरी के सुशील की ‘कॉकटेल’ से ‘बुरांश के जूस’ की कहानी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

टिहरी के सुशील की ‘कॉकटेल’ से ‘बुरांश के जूस’ की कहानी

शादी बारात में स्टेटस सिंबल माने जाने वाली ‘कॉकटेल पार्टी’ के खिलाफ टिहरी जिले के चंबा निवासी सुशील बुहुगुणा की मुहिम अब रंग लाने लगी है। सुशील की इस मुहिम में महिला मंगल दल की सदस्य भी उनके साथ शामिल हो गई हैं और लोगों से शादी-ब्याह में ‘कॉकटेल पार्टी’ ना करने की अपील कर


शादी बारात में स्टेटस सिंबल माने जाने वाली ‘कॉकटेल पार्टी’ के खिलाफ टिहरी जिले के चंबा निवासी सुशील बुहुगुणा की मुहिम अब रंग लाने लगी है। सुशील की इस मुहिम में महिला मंगल दल की सदस्य भी उनके साथ शामिल हो गई हैं और लोगों से शादी-ब्याह में ‘कॉकटेल पार्टी’ ना करने की अपील कर रही हैं।

40 बारातों में बंद कराई कॉकटेल | सुशील आज 104 महिला मंगल दलों के सयहोग से इस मुहिम को चला रहे हैं और अब तक अब तक करीब 40 शादियों में कॉकटेल पार्टी को बंद करवाया गया है।

जब मिली पहली सफलता | सुशील बहुगुणा ने सबसे पहले 14 अप्रैल 2015 में जौल गांव में एक शादी समारोह में ‘कॉकटेल पार्टी’ को नहीं कराकर इसकी शुरूआत की और कॉकटेल पार्टी नहीं कराने पर लड़की पक्ष की ओर से लड़के पक्ष के बरातियों को साढ़े पांच हजार का टीका लगाया।

मिलता है 20 लीटर बुरांस का जूस | टिहरी जिले में सुशील की इस मुहिम के तहत जब कोई लड़का पक्ष ‘कॉकटेल पार्टी’ नहीं करात है तो उसे 20 लीटर बुरांस का जूस दिया जाता है।

कैसे हुई शुरुआत | दिसंबर 2014 में चंबा में ही एक शादी की कॉकटेल पार्टी में एक व्यक्ति की हत्या के बाद से सुशील ने मन में ठान ली कि वो शादी ब्याह जैसे समारोह में कॉकटेल पार्टी का विरोध करेंगे और इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे। सुशील ने शराब के साथ ही अन्य कुरीतियों को मिटाने के उद्देश्य से ही ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति का गठन किया।  इसके बाद उन्होंने गांवों में महिलाओं के संगठन बनाए और महिला मंगल दलों के जरिए लोगों को शराब बंदी अर्थात् शादी ब्याह समारोह में कॉकटेल पार्टी नहीं करने के लिए जागरूकर करने का काम शुरू कर दिया।

सुशील औऱ महिला मंगल दल के प्रयासों से शादी ब्याह में ‘कॉकटेल पार्टी’ ना होने से जहां पैसों की बचत होती है, वहीं शराब के कारण होने वाली अप्रिय घटनाओं पर भी कमी आई है। सुशील की ये मुहिम काबिलेतारीफ है और उम्मीद करते हैं टिहरी में ही नहीं पूरे प्रदेश और देश में लोग सुशील की इस मुहिम का समर्थन करेंगे और उनका साथ देंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे