Vodafone करेगी 20,000 करोड़ का निवेश, IDEA के कस्टमर्स को मिलेंगे बड़े फायदे

  1. Home
  2. Country

Vodafone करेगी 20,000 करोड़ का निवेश, IDEA के कस्टमर्स को मिलेंगे बड़े फायदे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने अपने नेटवर्क पर अगले 15 महीने के दौरान 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना ली है। वोडाफोन के के अधिकारी में कहा कि हमने वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए पूंजीगत खर्च


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने अपने नेटवर्क पर अगले 15 महीने के दौरान 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना ली है।

वोडाफोन के के अधिकारी में कहा कि हमने वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए पूंजीगत खर्च के रूप में कुल 270 अरब रुपये दिए हैं। इसमें करीब 70 अरब रुपये पहले नौ महीनों में खर्च किए गए हैं। अगले 15 महीनों में 200 अरब रुपये का निवेश करने की योजना है।

कंपनी की राइट इश्यू के जरिए से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना है। कंपनी के प्रवर्तक शेयरधारकों (वोडाफोन समूह और आदित्य बिड़ला समूह) ने निदेशक मंडल की बैठक में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वह प्रस्तावित राइट इश्यू में अपनी हिस्सेदारी के तौर पर 11,000 करोड़ रुपये और 7,250 करोड़ रुपये तक का योगदान करने की इच्छा रखते हैं।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे