धार्मिक पुस्तक के कथित अपमान पर बवाल, पूर्व विधायक के वाहन फूंके

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

धार्मिक पुस्तक के कथित अपमान पर बवाल, पूर्व विधायक के वाहन फूंके

रुड़की से सटे लंढौरा कस्बे में धार्मिक पुस्तक के कथित अपमान पर हुए सांप्रदायिक संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। आक्रोशित भीड़ ने पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के पुश्तैनी महल में घुसकर गाड़ी में आग लगा दी। भीड़ ने पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ कर वाहनों में आग लगाई। पुलिस


रुड़की से सटे लंढौरा कस्बे में धार्मिक पुस्तक के कथित अपमान पर हुए सांप्रदायिक संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। आक्रोशित भीड़ ने पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के पुश्तैनी महल में घुसकर गाड़ी में आग लगा दी। भीड़ ने पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ कर वाहनों में आग लगाई। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को काबू में किया। फिलहाल क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।

दुकान खाली कराने पर विवाद | जानकारी के अनुसार रुड़की के पास लंढौरा कस्बे में भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन की मार्केट में एक व्यक्ति की दुकान है। इस दुकान को खाली कराने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बुधवार दोपहर को प्रणव चैंपियन के रिश्तेदार ने मार्केट में पहुंचकर दुकान का सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया।

धार्मिक पुस्तक के अपमान का आऱोप | इसी बीच दुकानदार ने धार्मिक पुस्तक के अपमान का आरोप लगाया। धार्मिक पुस्तक के अपमान की खबर फैलते ही समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया। आनन-फानन में आक्रोशित लोगों की भीड़ इकठ्ठा होकर पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के पुश्तैनी महल के अंदर घुस गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद भीड़ ने वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हववाले कर दिया।

दूसरे पक्ष के लोगों आए सामने | वहीं इस खबर के फैलते ही दूसरे पक्ष के लोग एकत्र हो गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई।

धारा 144 लागू | वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों का पुलिस से भी तीखी झ़ड़प हुई। इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने बमुश्किल हालात को काबू में किया। फिलहाल इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे