#Handwara में सेना के कैंप पर हमला, सेना ने तीन आतंकी मार गिरए

  1. Home
  2. Country

#Handwara में सेना के कैंप पर हमला, सेना ने तीन आतंकी मार गिरए

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले स्थित एक आर्मी कैंप पर गुरुवार सुबह कुछ आतंकियों ने हमला किया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 और कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। सेना के एक


उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले स्थित एक आर्मी कैंप पर गुरुवार सुबह कुछ आतंकियों ने हमला किया।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई  करते हुए अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 और कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाड़ा जिले के लंगाटे में सैन्य शिविर पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में सतर्क भारतीय जवानों ने भी कार्रवाई की।  उन्होंने बताया कि दोनों ओर से करीब 15 से 20 मिनट तक गोलीबारी हुई। इस दौरान किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘जवान सतर्क थे और हमले को नाकाम कर दिया गया। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। एक और आतंकी के छिपे होने का शक है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub