“मस्जिद में चोरी- ये मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है”

  1. Home
  2. Country

“मस्जिद में चोरी- ये मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है”

इस्लामाबाद [उत्तराखंड पोस्ट] इस्लामाबाद एक शख्स मस्जिद में जाता है और वहां रखे दान पात्र में से 50 हजार रुपये निकाल लेता है। यह करने के बाद उसने वहां पर एक पत्र लिखकर छोड़ दिया- जिस पर लिखा हुआ था कि यह अल्लाह और उसके बीच की बात है, इसमें किसी को भी अपनी नाक


इस्लामाबाद [उत्तराखंड पोस्ट] इस्लामाबाद  एक शख्स मस्जिद में जाता है और वहां रखे दान पात्र में से 50 हजार रुपये निकाल लेता है। यह करने के बाद उसने वहां पर एक पत्र लिखकर छोड़ दिया- जिस पर लिखा हुआ था कि यह अल्लाह और उसके बीच की बात है, इसमें किसी को भी अपनी नाक घुसाने की जरूरत नहीं है। यह अनोखी घटना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की है।

यह घटना पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब के खानेवाल प्रांत के जामा मस्जिद सदीकुल मदीना में शुक्रवार को हुई। स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार चोर, मस्जिद में रखे पैसे के दो बक्सों को उठा ले गया जिसमें श्रद्धालु पैसे जमा करते हैं। वह इसके साथ ही दो बैटरी भी उठा ले गया। मस्जिद के मौलवी कारी सईद के अनुसार कुल 50 हजार रुपये की चोरी हुई है।

Demo Pic

चोर ने चोरी के बाद जो पत्र लिख छोड़ा, उसमें लिखा था, ‘यह मामला मेरे और अल्लाह के बीच का है। कोई मुझे खोजने का प्रयास न करे। मुझे पैसों की काफी जरूरत है, इसलिए मैं अल्लाह के घर से पैसे चुरा रहा हूं।’ उसने लिखा कि वह पहले एक बार मौलवी से मदद मांग चुका है, लेकिन उसे भगा दिया गया।

चोरी करने वाले ने लिखा, ‘जब लोगों ने मेरी मदद नहीं की तो मैं मस्जिद से पैसा चुराने को मजबूर हो गया। मैंने किसी के घर से कुछ नहीं चुराया। मैंने बस अल्लाह के घर से कुछ जरूरत का सामान लिया है, यह मेरे और अल्लाह के बीच की बात है। किसी को इसमें बीच में नाक घुसाने की जरूरत नहीं है।’ अभी तक चोर का पता नहीं चल सका है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे