जनवरी में बंद हो जाएंगे LIC के ये 23 प्लान, जानिए आपकी जेब पर होगा क्या असर

  1. Home
  2. Country

जनवरी में बंद हो जाएंगे LIC के ये 23 प्लान, जानिए आपकी जेब पर होगा क्या असर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) LIC जल्द ही अपने करीब दो दर्जन प्लान बंद करने जा रही है। जिसमें LIC New Jeevan Anand, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य जैसे लोकप्रिय प्लान भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इन योजनाओं को 1 फरवरी को नए सिरे से लॉन्च


जनवरी में बंद हो जाएंगे LIC के ये 23 प्लान, जानिए आपकी जेब पर होगा क्या असर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) LIC जल्द ही अपने करीब दो दर्जन प्लान बंद करने जा रही है। जिसमें LIC New Jeevan Anand, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य जैसे लोकप्रिय प्लान भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इन योजनाओं को 1 फरवरी को नए सिरे से लॉन्च किया जाएगा।

ऐसे में हो सकता है कि नई योजनाओं पर न सिर्फ रिटर्न कम मिले, बल्कि इनका प्रीमियम भी बढ़ जाए। इस वजह से एलआईसी एजेंट ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन योजनाओं में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।

एलआईसी जिन योजनाओं को बंद कर रही है, उनमें नॉन लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान, यूनिट लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान, एक राइडर प्लान और तीन नॉन लिंक्ड ग्रुप इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं।

जनवरी में बंद हो जाएंगे LIC के ये 23 प्लान, जानिए आपकी जेब पर होगा क्या असर

एलआईसी के जिन नॉन लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान को बंद किया जा रहा है, उनमें सिंगल प्रीमियम एन्डाउमेंट प्लान, न्यू एनडाउमेंट प्लान, न्यू मनी बैक-20 ईयर्स, न्यू जीवन आनंद, अनमोल जीवन 2, लिमिटेड प्रीमियम एनडाउमेंट प्लान, न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान, जीवन लक्ष्य, जीवन तरुण, जीवन लाभ, न्यू जीवन मंगल, भाग्य लक्ष्मी प्लान, आधार स्तंभ, आधार शिला, जीवन उमंग, जीवन शिरोमणि, बीमा श्री और एलआईसी माइक्रो बचत। एलआईसी ने अपने यूनिट लिंक्ड प्लान न्यू एनडाउमेंट प्लस को भी बंद करने का फैसला किया है। वहीं, एलआईसी प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर को भी खत्म किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे