हल्द्वानी | रेल यात्री ध्यान दें – 6 और 7 अप्रैल को नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेनें, ये है वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | रेल यात्री ध्यान दें – 6 और 7 अप्रैल को नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेनें, ये है वजह

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में लालकुआं रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर पांच में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पांच से सात अप्रैल तक मालगाड़ी, पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा। इस बारे में बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के


हल्द्वानी | रेल यात्री ध्यान दें – 6 और 7 अप्रैल को नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेनें, ये है वजह

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में लालकुआं रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर पांच में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पांच से सात अप्रैल तक मालगाड़ी, पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा।

इस बारे में बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के यार्ड के विस्तारीकरण के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन पंतनगर स्टेशन तक होगा।

नीचे जानें पूरी जानकारी –

  • छह अप्रैल को गाड़ी संख्या लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं पैसेंजर (75303, 75304) निरस्त रहेगी। लालकुआं-काशीपुर-रामनगर-लालकुआं पैसेंजर (55317, 55313, 55314, 55320) छह और सात अप्रैल को निरस्त रहेगी।
  • मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन (55303, 55304) 6 और 7 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
  • 6 अप्रैल को बरेली सिटी-लालकुआं- बरेली सिटी ट्रेन (75301-75302, 55347, 05310) पंतनगर तक ही चलेगी।

हल्द्वानी | रेल यात्री ध्यान दें – 6 और 7 अप्रैल को नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेनें, ये है वजह

  • 7अप्रैल को बरेली सिटी-लालकुआं (55347, 05310) ट्रेन पंतनगर तक ही चलेगी।
  • 7 अप्रैल को काठगोदाम से दिल्ली के लिए जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12039) को हल्द्वानी स्टेशन पर 30 मिनट तक रोका जाएगा।
  • 6 और 7 अप्रैल तक कुल आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी और चार ट्रेनों का संचालन पंतनगर रेलवे स्टेशन तक होगा।
  • लालकुआं स्टेशन से 5 से 7 अप्रैल तक मालगाड़ियों का संचालन नहीं होगा।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे