मुम्बई में मुख्यमंत्री से मिले ये उद्योगपति, इन मुद्दों पर की चर्चा

  1. Home
  2. Country

मुम्बई में मुख्यमंत्री से मिले ये उद्योगपति, इन मुद्दों पर की चर्चा

मुम्बई (उत्तराखंड पोस्ट) मुम्बई में शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उद्योगपति पवन गोयनका, आदि गोदरेज, मोहनदास पाई, अजय पिरामल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग


मुम्बई में मुख्यमंत्री से मिले ये उद्योगपति, इन मुद्दों पर की चर्चा

मुम्बई (उत्तराखंड पोस्ट) मुम्बई में शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उद्योगपति पवन गोयनका, आदि गोदरेज, मोहनदास पाई, अजय पिरामल ने मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। उत्तराखण्ड का शांत वातावरण एवं कुशल मानव संसाधन उद्योगों के लिए अनुकूल है। राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सुविधा शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र से मुलाकात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चैयरमैन पवन गोयनका ने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से विकास हो रहा है। हमारा समूह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कार्य कर रहा है। उत्तराखंड को लेकर भी हमारी योजनाए है, जिन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने राज्य में हवाई सेवा को और बेहतर करने पर जोर दिया, ताकि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में और अधिक निवेश हो सके।मुम्बई में मुख्यमंत्री से मिले ये उद्योगपति, इन मुद्दों पर की चर्चा

गोदरेज समूह के अध्य्क्ष आदी गोदरेज ने कहा कि उनका उत्तराखंड के भगवानपुर में प्लांट लगा है। उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की अपार संभावना है।मणिपाल एजुकेशन समूह के अध्य्क्ष टी.वी.मोहनदास पाई ने कहा कि उत्तराखण्ड को हेंडीक्राफ्ट, आई.टी एवं पर्यटन क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। राज्य को डिजिटल राज्य के रूप में विकसित करना चाहिए, इससे पर्यटन बढेगा। उन्होंने कहा कि उनका समूह हर संभव सहयोग देने को तैयार है।

हीरानंदानी समूह के एम डी निरंजन हीरानंदानी, पिरामल समूह के अध्य्ाक्ष अजय पिरामल, मारुति सुजुकी के अध्य्क्ष आर.सी. भार्गव आदि ने भी मुख्यमंत्री रावत से भेंट कर राज्य में निवेश के प्रति रुचि दिखाई।इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, मुख्यमत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस. पंवार, निदेशक आई.टी अमित सिन्हा आदि उपस्थित थे

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub