उत्तराखंड | इस बीजेपी सांसद का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | इस बीजेपी सांसद का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। उत्तराखंड की पांचों सीटो पर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को लेकर बड़ी-बड़ी खबरें सामने आ रही है। इस बीच नैनीताल सीट से भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया। हिदुंस्तान के मुताबिक गुरुवार को भगत सिंह कोश्यारी ने


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। उत्तराखंड की पांचों सीटो पर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को लेकर बड़ी-बड़ी खबरें सामने आ रही है। इस बीच नैनीताल सीट से भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया।

हिदुंस्तान के मुताबिक गुरुवार को भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मैं पिछले ढाई साल से इस बात को कह रहा हूं। मैंने अपनी भावनाओं से प्रदेश नेतृत्व को भी वाकिफ करा दिया है। अब यदि केंद्रीय नेतृत्व भी पूछेगा तो मेरा यही जवाब होगा।

कोश्यारी ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि मैं पिछले काफी समय से इस बात को कहता आ रहा हूं। दरअसल, अब नए लोगों के लिए रास्ता खुलना चाहिए। नए लोगों को मौका देने के लिए ही मैंने यह निर्णय लिया है। कोश्यारी ने कहा कि, हम जैसे लोगों की जिम्मेदारी तो तब आती है जब संकट का वक्त है। जहां-जहां ज्यादा कठित होता है, वहां हमें जाना पड़ता है। जहां बाढ़ आ जाए, भूंकप आ जाए, भूस्खलन हो जाए, वहां नई पीढ़ी को जाने में कष्ट होता है। तब वहां हम जाते हैं। जहां आसानी से बात बन जाए, वहां हमारे जाने का क्या फायदा? अभी अच्छा माहौल चल रहा है। कोई भी खड़ा हो,वो आराम से जीत जाएगा।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे